नई दिल्ली, 14 मार्च । होली के मौके पर इक्विटी मार्केट में आज कारोबार बंद रहने वाला है। हालांकि कमोडिटी मार्केट में आज सिर्फ दिन के पहले सत्र में कारोबार नहीं होगा। दिन के दूसरे सत्र में कमोडिटी मार्केट में सामान्य दिनों की तरह ही कारोबार होगा।

उल्लेखनीय है कि कमोडिटी मार्केट में गोल्ड, सिल्वर, क्रूड ऑयल जैसी चीजों की ट्रेडिंग होती है। कमोडिटी मार्केट में पहले सत्र यानी मॉर्निंग सेशन में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कारोबार होता है। वहीं, दूसरे सत्र यानी इवनिंग सेशन में शाम 5 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक ट्रेडिंग होती है। आज मॉर्निंग सेशन में कमोडिटी मार्केट में छुट्टी रहेगी, लेकिन शाम 5 बजे से सामान्य दिनों की तरह ही इवनिंग सेशन का कारोबार होगा।