
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा हुई हमलावर
कोलकाता, 03 अगस्त। दक्षिण कोलकाता स्थित प्रसिद्ध रवींद्र सरोवर के पास रविवार शाम कुछ मुस्लिम युवतियों ने ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाते हुए एक हिंदू युवती से भी यह नारा लगवाने के लिए बाध्य करने की कोशिश की। वहीं इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाेने के बाद बंगाल की राजनीति में हलचल मच गई है। हालांकि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हाे सकी है और हिन्दुस्थान समाचार भी इसकी पुष्टी नहीं करता है।
इस दो मिनट नौ सेकंड के वायरल वीडियो में एक युवती ने दावा किया कि रविवार की शाम वह अपने कुछ दोस्तों के साथ रवींद्र सरोवर घूमने गई थीं। वहां मुस्लिम समुदाय के एक समूह ने धार्मिक नारे लगाने शुरू किए और उन्हें भी ऐसा करने को कहा। युवती के मना करने पर उसे कथित रूप से पीटा गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस और कहासुनी हुई। वीडियो में युवती पूछती है, “हम कहां रह रहे हैं? क्या यह बांग्लादेश है? क्या हम ढाकुरिया लेक भी नहीं जा सकते?”
वहीं, इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने सोशल मीडिया पर लिखा, “गंभीरता से पूरा वीडियो देखें। अपनी जान, सम्मान और सबसे बढ़कर हिंदू अस्मिता की रक्षा के लिए घृणा करना सीखना होगा। कम्युनिस्ट वर्ग संघर्ष की घृणा सिखाते हैं, मुसलमान गैर-मुस्लिमों और मूर्ति-पूजकों के प्रति घृणा सिखाते हैं। इसका प्रतिकार भी प्रतिघृणा से ही हो सकता है, गांधीवादी नपुंसक अहिंसा से नहीं।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता देवजीत सरकार ने भी वीडियो साझा करते हुए कहा, “अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (तृणमूल कांग्रेस) के शासन में मिनी पाकिस्तान में आपका स्वागत है। कोलकाता के मेयर पहले ही आगाह कर चुके थे कि यह शहर मिनी पाकिस्तान बनता जा रहा है, आधे राज्य में उर्दू बोली जा रही है। रविवार शाम को एक युवती ने ढाकुरिया में इसका सामना किया – एक सार्वजनिक स्थान पर जिहादी नारेबाजी का विरोध करने पर उसे निशाना बनाया गया।”
इस घटनाक्रम पर अब तक कोलकाता पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर मामले को लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं। कई लोगों ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।