हिंदी पखवाड़ा

कोलकाता, 11 अक्टूबर। सीमा शुल्क, कोलकाता अंचल में 14 से 28 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। पखवाड़े का समापन समारोह 8 अक्टूबर को हास्य कवि सम्मेलन के साथ आयोजित किया गया।

पखवाड़े के दौरान विभाग में विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं — निबंध लेखन, नोटिंग-ड्राफ्टिंग, प्रश्नोत्तरी, कविता-पाठ आदि — का आयोजन किया गया, जिनमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन दिवस पर कुल 40 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य आयुक्त श्री आर. श्रीनिवास नाइक, प्रधान आयुक्त श्री शिवाजी हनुमान डांगे, प्रधान आयुक्त श्री अतुल सक्सेना, आयुक्त श्री देबज्योति चक्रवर्ती सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में टी बोर्ड के उपनिदेशक एवं सचिव डॉ. ऋषिकेश राय उपस्थित थे।

समारोह में कवि एवं व्यंग्यकार डॉ. गिरिधर राय,  सुशील साहिल और कवयित्री श्रीमती सोनी सुगंधा ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभागार देर तक ठहाकों और तालियों से गूंजता रहा।

समारोह के सफल आयोजन में  धनंजय सिंह, सहायक निदेशक (राजभाषा) एवं उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही।