दरंग (असम), 20 नवंबर । भारत-तिब्बत सहयोग मंच के संस्थापक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने बुधवार को कहा कि हिमालय भारत का है और हमेशा ही रहेगा। तिब्बत चीन से स्वतंत्र होना चाहिए और कैलाश-मानसरोवर को चीन की आक्रामकता से छुटकारा मिलना चाहिए।

इंद्रेश कुमार गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र से अरुणाचल प्रदेश के तवांग तक निकाली गयी यात्रा के सिपाझार स्थित नारिकली शिवमंदिर पहुंचने पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। तीर्थयात्रियों का स्वागत स्थानीय परंपरा के अनुसार असमिया और बिहू नृत्य प्रस्तुत कर किया गया और स्थानीय व्यजंन भी परोसे गए।

स्वागत समारोह में मंच के असम प्रांत के उपाध्यक्ष राणा वशिष्ठ, सिपाझार के विधायक डॉ. परमानंद राजवंशी समेत कई गण्यमान्य मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि पिछले डेढ़ वर्ष से भारत-तिब्बत सहयोग मंच तिब्बत को भारत के साथ एकीकृत करने के लिए यह जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है।