पणजी 08 नवंबर। गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में बुधवार को महिला कबड्डी के फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को नौ अंक के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है।
यहां खेले गये फाइनल मुकाबले में प्रियंका की अगुवाई वाली हिमाचल प्रदेश की टीम ने हरियाणा को नौ अंक के अंतर से हराया। मुकाबले के पहले हॉफ में दोनों टीमों का स्कोर 12/12 की बराबरी पर छूटा। वहीं दूसरे हॉफ में हिमाचल प्रदेश ने 20/11 का स्कोर करते हुए नौ अंकों की बढ़त बनाते स्कोर 32/23 कर मुकाबला का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस हार के साथ ही हरियाणा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।