
रांची, 25 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रांची के मौजा नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-02 की जमीन को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सरकार से सूर्या एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने और नगड़ी की जमीन आदिवासियों को वापस करने की मांग की।
विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबूलाल मरांडी ने सूर्या हांसदा की मौत को सुनियोजित हत्या बताया। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को नावाडीह गांव से गिरफ्तार करने के बाद ललमटिया महगामा ले जाते समय सूर्या की हत्या कर दी गई। सूर्या को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया, जो उनके शव को देखकर ही स्पष्ट हो जाता है।
उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा राजनीतिक और सामाजिक रूप से सक्रिय थे। वे बोरियो विधानसभा सीट से चार बार चुनाव लड़ चुके थे और क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ थी। वह अनाथ और असहाय बच्चों की मदद करते थे और उनका परिवार भी सामाजिक व राजनीतिक रूप से सक्रिय रहा है। सूर्या कोयला और बालू माफिया के खिलाफ खड़े थे, इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया।
बाबूलाल मरांडी ने नगड़ी की 227 एकड़ जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह आदिवासियों की भूईहरी और खेतीहर जमीन है, जिसे जबरन अधिग्रहीत करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधानसभा में सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करे कि नगड़ी की यह जमीन रैयतों से नहीं छीनी जाएगी, उनका रसीद कटेगा और वे वहां अपनी खेती-बाड़ी जारी रख सकेंगे।