कटरा, 14 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य गतिरोध के कारण एक सप्ताह तक निलंबित रहने के बाद जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुधवार को फिर से शुरू हो गई है। यह फैसला दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव समाप्त होने के बाद जम्मू और श्रीनगर सहित 32 हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन फिर से शुरू होने के एक दिन बाद आया है।
मंदिर बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले सात दिनों तक निलंबित रहने के बाद माता वैष्णो देवी मंदिर में हेलीकॉप्टर सेवा आज सुबह फिर से शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि इस महीने की शुरुआत से तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी गिरावट के बाद अब फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों के लिए बैटरी कार सेवा भी चालू है। उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक 30 लाख से अधिक तीर्थयात्री मंदिर में दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 94.84 लाख थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी।
दिल्ली से आए तीर्थयात्री शुभम कुमार ने कहा कि हम हेलीकॉप्टर सेवा के फिर से शुरू होने और तीर्थस्थल बोर्ड की व्यवस्थाओं से खुश हैं।