जम्मू, 23 जून । कुछ दिन पूर्व रियासी जिले के शिव खोड़ी से दर्शन कर वापिस लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई उसके बाद श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कार्य करने में जुट गया।
बोर्ड के सूत्रों के अनुसार श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं को एक बड़ी सौगात दे सकते हैं। बोर्ड कटरा से शिवखौड़ी के लिए हैलीकाप्टर सेवा की शुरूआत करने की योजना पर काम कर रहा है क्योंकि आगामी 25 जून को जम्मू एयरपोर्ट से सीधे मां वैष्णो देवी भवन तक हेलीकॉप्टर सेवा की शुरूआत होने जा रही है और इसी सेवा का विस्तार करने पर दोनों बोर्ड काम कर रहे है। क्योंकि बोर्ड जम्मू से चापर में मां के भवन आने वाले श्रद्धालुओं को शिवखौड़ी दाम की पवित्र गुफा में विराजमान भोलेनाथ के दर्शन करने का भी लाभ देने की दिषा में काम कर रहा है और सूत्रों की माने तो जल्द ही एलजी प्रशासन इस सेवा का ऐलान कर सकता है।