रांची, 23 अगस्त । राजधानी रांची सहित राज्यभर में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
बारिश के दबाव से जहां धुर्वा डैम ओवरफ्लो होने लगा है। वहीं, धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगरनाथपुर मंदिर परिसर भी प्रभावित हो गया। मुख्य मंदिर तक जाने वाली सड़क पर गहरी दरारें पड़ गई हैं, मंदिर की सीढ़ियों में लगी रेलिंग धंसकर हिलने लगी है। कई रेलिंग जमीन में घुस गई।

मंदिर परिसर और आसपास रहने वाले लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि लगातार बारिश और डैम से बढ़ते पानी का दबाव स्थिति को और गंभीर बना सकता है।

जगरनाथ मंदिर न्याय समिति के प्रथम सेवक सह सदस्य एवं बड़कागढ़ स्टेट के प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी ठाकुर सुधांशु नाथ शहदेव ने जिला प्रशासन और सरकार से त्वरित निरीक्षण कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं का आवागमन सुचारू रहे, इसके लिए सड़क और सीढ़ियों की मरम्मत तुरंत होनी चाहिए।

उन्होंने याद दिलाया कि शनिवार, रविवार, मंगलवार, गुरुवार, एकादशी और पूर्णिमा को मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। ऐसे में स्थिति को तुरंत सुधारने की दिशा में कदम उठाना अनिवार्य है।