
कोलकाता, 10 अगस्त। बंगाल में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। अलीपुर मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जबकि दक्षिण बंगाल में फिलहाल बारिश कुछ कम होगी। 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव के कारण दक्षिण बंगाल में भी तेज बारिश लौट सकती है। इसके चलते मंगलवार और बुधवार को बंगाल-ओडिशा तट पर मछुआरों के लिए समुद्र में जाने पर पाबंदी और सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 13 अगस्त को उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने की संभावना है। इस समय मौसमी अक्षरेखा बांकुड़ा और दीघा से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इससे बिखरी हुई बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। रविवार को पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, नदिया और मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। सोमवार और मंगलवार को दक्षिण बंगाल में बारिश की मात्रा और घटेगी, लेकिन बुधवार को खासतौर पर दक्षिण 24 परगना के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
कोलकाता में आज बारिश की संभावना कम है, लेकिन नमी अधिक रहने से उमस बढ़ेगी और तापमान में मामूली वृद्धि होगी। आज न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तर बंगाल में मानसून का जोर कायम है। रविवार को दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में बिखरी हुई भारी बारिश होगी। सोमवार को दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में अति भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार को जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में अति भारी बारिश जबकि दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और कूचबिहार में भारी बारिश का अनुमान है। बुधवार को भी दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में बिखरी हुई भारी बारिश हो सकती है।