कोलकाता, 25 मार्च । पश्चिम बंगाल में बीते कुछ दिनों की बारिश ने गर्मी से राहत दी थी और मौसम में वसंत का अहसास बना हुआ था। लेकिन यह सुहाना मौसम ज्यादा दिनों तक टिकने वाला नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, सप्ताहांत तक तापमान में तेज वृद्धि होगी और कोलकाता का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में बंगाल के विभिन्न जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब है। हालांकि, अगले चार से पांच दिनों में तापमान चार से छह डिग्री तक बढ़ सकता है। पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में तो तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।

उत्तर बंगाल में भी अगले चार से पांच दिनों में तापमान में चार से छह डिग्री की वृद्धि हो सकती है। हालांकि, गुरुवार से दार्जिलिंग में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। शुक्रवार और शनिवार को उत्तर बंगाल के पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खासतौर पर शुक्रवार को दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और जलपाईगुड़ी में बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। रविवार को भी दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

फिलहाल, दक्षिण बंगाल में बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में गर्मी के बढ़ने से लोगों को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।