कोलकाता, 10 मई  । पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों की बारिश और आंधी के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर राज्य के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। अलीपुर मौसम कार्यालय ने जानकारी दी है कि राज्य में मंगलवार तक लू जैसी स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है। उत्तर बंगाल भी इस गर्मी की मार से अछूता नहीं रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है। मंगलवार तक गर्म और उमस भरी स्थिति बनी रहेगी। खासकर पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पश्चिम बर्धमान और बीरभूम जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है। रविवार और सोमवार को इन जिलों में लू की आशंका अधिक जताई गई है।

हालांकि राहत की खबर यह है कि रविवार को दक्षिण बंगाल के आठ जिलों—उत्तर 24 परगना, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया—में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं सोमवार और मंगलवार को छह जिलों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

कोलकाता में शनिवार को भी मौसम गर्म और उमस भरा बना रहेगा। जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, गर्मी और बढ़ेगी। मंगलवार तक मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा। शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

उत्तर बंगाल के निचले जिलों में भी रविवार तक तापमान में तीन डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में रविवार को लू की स्थिति बने रहने की संभावना है। सोमवार को भी मालदा में लू जारी रह सकती है। अन्य जिलों में गर्मी और उमस बनी रहेगी।

दूसरी ओर, उत्तर बंगाल के ऊपरी जिलों—अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी—में रविवार को भारी बारिश की संभावना है, जबकि सोमवार को इन दो जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। शनिवार को दार्जिलिंग समेत ऊपरी पांच जिलों में और रविवार को दार्जिलिंग से लेकर मालदा तक के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।