नई दिल्ली, 20 दिसंबर संसद के बाहर कल हुई धक्का-मुक्की में घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू में एडमिट हैं। यह घटना संसद में एनडीए और इंडी गठबंधन के सांसदों के विरोध प्रदर्शन के बाद हुई। इसमें दोनों सांसदों को चोट आई है और उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या भी है। दोनों सांसदों की सेहत के बारे में अपडेट देते हुए आरएमएल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि दोनों की हालत बेहतर है। उनका बीपी सामान्य है। वे फिलहाल आईसीयू में हैं। सीटी स्कैन और एमआरआई की दोनों रिपोर्ट सामान्य हैं।
डॉ. शुक्ला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों को अभी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सांसद प्रताप सारंगी को दिल की भी समस्या है इसलिए उन्हें मॉनिटरिंग के लिए आईसीयू में रखा गया है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स निर्णय लेंगे कि उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट करना है या नहीं। उन्हें एक दिन और हॉस्पिटल में रखा जा सकता है।
सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की पहले की स्थिति के बारे में पूछे गए एक सवाल में डॉ. अजय शुक्ला ने बताया था कि जब प्रताप सारंगी को अस्पताल लाया गया तो बहुत अधिक खून बह रहा था। उनके माथे पर गहरा घाव था और टांके लगाने पड़े। जब उन्हें लाया गया तो उनका बीपी बहुत हाई था और उन्हें घबराहट भी थी। वहीं, मुकेश राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी। जब सांसद को अस्पताल लाया गया तो वह होश में थे। उनका बीपी लेवल भी बढ़ गया था।