जामताड़ा, 31 अगस्त। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने रविवार को नारायणपुर प्रखंड के पोस्ता पंचायत में लोहारंगी पुल से अर्जुनडीह तक लगभग एक किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

मंत्री ने कहा कि यह ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी। प्राथमिकता के आधार पर इसे पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण कार्य जारी है और आज सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास कर दिया गया है।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री अंसारी ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में लगातार वोटरों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी कह दें तो हम उनका (विरोधियों का) बैंड बजा देंगे, नामो-निशान मिटा देंगे। साथ ही भाजपा पर भी जमकर प्रहार किया।