आंखों व दांतों की देखभाल की जानकारी दी
ओंकार समाचार
कोलकाता, 20 मार्च। स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से गंगा मिशन की ओर से चलाए जा रहे अभिनव अभियान के तहत बुधवार को श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी विद्यालय में बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 210 बच्चों के स्वास्थ्य का निरीक्षण एवं परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर डाक्टर अक्षय दीप दत्ता ने बच्चों को दांतों में होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के संबंध में जानकारी दी । उन्होंने बच्चों को दांतों की सफाई के महत्व के बारे में बताया और दांतों की साफ सफाई कैसे करें इस संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर गंगा मिशन की ओर से बच्चों को ब्रश और मंजन निशुल्क दि गए।
शिविर में डॉक्टर मलय दास ने सभी बच्चों की आंखों की जांच की, उन्होंने बच्चों को आंखों को स्वस्थ रखने के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि चश्मा ना लगे इसके लिए क्या करना चाहिए।
कोऑर्डिनेटर अजय दिवाकर ने बताया कि यह शिविर गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से चलाए जा रहे अभिनव अभियान अंतर्गत आयोजित किया गया। दिवाकर ने बताया कि गोयनका इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करना चाहते हैं। उनकी योजना है कि महानगर के सभी स्कूलों में इस तरह के शिविर लगाए जाएं और बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाय।
दिवाकर ने बताया कि बुधवार को आयोजित शिविर में तेरापंथ स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षक गण उपस्थित रहे। कैंप की व्यवस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी विद्यालय के छात्र पवन कुमार तिवारी ने की।