पूर्वी सिंहभूम, 5 अक्टूबर । साकची स्थित पुलिस अस्पताल में रविवार को रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी और जमशेदपुर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने किया। आयोजन का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच सुनिश्चित करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति जागरूक करना था। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पुलिसकर्मियों की निःशुल्क जांच और परामर्श प्रदान किया। आरोग्यम जांच केंद्र की ओर से ब्लड, शुगर, बीपी, पीएफटी, हाइट-वेट और ऑडियोमेट्री जैसी जांचें 50 प्रतिशत छूट के साथ कराई गईं। सामान्यत:2500 कीमत वाले पैकेज को इस अवसर पर मात्र 500 में उपलब्ध कराया गया।

वहीं, जन औषधि केंद्र के माध्यम से जांच के बाद आवश्यक दवाएं भी नि:शुल्क वितरित की गईं।

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के सचिव जितेश कुमार चौधरी ने बताया कि शिविर में जनरल फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, डेंटल, गायनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक और जनरल सर्जन सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। अब तक करीब 150 पुलिसकर्मियों की जांच की जा चुकी है, जबकि कुल 250 पुलिसकर्मियों की जांच का लक्ष्य रखा गया है।

शिविर के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पुलिसकर्मियों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन से जुड़े सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि कठिन ड्यूटी के बावजूद सेहत को प्राथमिकता देना आवश्यक है। रोटरी क्लब और पुलिस विभाग की ओर से यह पहल भविष्य में भी नियमित रूप से दोहराने का आश्वासन दिया गया, ताकि पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल निरंतर बनी रहे।