कोलकाता, 24 जून। कोलकाता के टेंगरा थाना इलाके में एक ऊंची इमारत में स्थित अपने अपार्टमेंट से बिल्ली के बच्चे को फेंक कर उसे जान से मारने के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
कोलकाता के टेंगरा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341, 429 एवं पशु क्रूरता निवारण (पीसीए) अधिनियम 1960 की धारा 11(1) के तहत आरोप लगाए गए हैं। पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फोर एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनीमल्स (पेटा) के बयान के अनुसार आरोपित की पत्नी फबीहा हाशमी ने यह शिकायत दर्ज करवायी।
सूत्रों के अनुसार, “घरेलू झगड़े के दौरान गुस्से में आकर आरोपित ने बिल्ली के बच्चे को 13वीं मंजिल पर स्थति अपार्टमेंट की खिड़की से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।
हालांकि आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच जारी रहेगी।