
हजारीबाग, 10 अक्टूबर । झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र स्थित चोरदाहा चेकपोस्ट पर मंगलवार रात करीब 8:30 बजे संयुक्त जांच टीम ने एक वाहन से 16.50 लाख रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने बताया कि यह रकम दक्षिण दिल्ली निवासी आकृति कनौजिया के पास से मिली, जो बिना किसी वैध दस्तावेज के इतनी बड़ी राशि लेकर जा रही थीं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र पुलिस और प्रशासन की ओर से जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान चेकपोस्ट पर एक वाहन की तलाशी के दौरान उक्त नकदी बरामद हुई। महिला ने रकम के स्रोत से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए।





