हजारीबाग, 27 अक्टूबर । झारखंड की हजारीबाग पुलिस को नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन और व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत 15 माईल स्थित रांची-पटना मार्ग पर एक ट्रक और एक कार से 200.1 किलोग्राम डोडा बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन को मिली सूचना के आधार पर की गयी। एसपी को सूचना मिली थी कि एक 14-पहिया ट्रक के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ), विष्णुगढ़ बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ट्रक और उसके साथ खड़ी एक बोलेनो कार को चिन्हित किया। पुलिस को देखकर वाहनों से उतरकर भागने का प्रयास कर रहे तीन व्यक्तियों (तस्‍करों ) को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया।

हजारीबाग पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में पंजाब निवासी हरविन्दर सिंह , हजारीबाग निवासी असगर अली और बोकारो निवासी दानिश रजा शामिल है। वाहनों की गहन तलाशी के दौरान ट्रक में लदे 30 टन स्पंज आयरन के ढेर के भीतर से  प्लास्टिक के 10 बोरों में छुपाया गया  200.1 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया।

आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह डोडा का अवैध धंधा चला रहा था, जिसमें पंजाब के नरेन्द्र सिंह उर्फ काका सहित कुछ अन्य सहयोगी शामिल हैं। मामले की भनक लगते ही ये सहयोगी फरार हो गए हैं। अभियान के दौरान बरामद सामानों में 14 पहिया ट्रक, बोलेनो कार, 30 टन स्पंज आयरन, तीन मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड शामिल है।

हजारीबाग पुलिस ने पिछले एक महीने में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लगातार सफलता हासिल की है। 05 अक्टूबर को चरही थाना क्षेत्र में एक कार से 91 किलोग्राम डोडा का छिलका बरामद किया गया,जबकि 11 अक्टूबर को बरही थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को 360 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में 20 अक्टूबर को पेलावल चौकी क्षेत्र में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। 23 अक्टूबर को भी पेलावल चौकी क्षेत्र से चार तस्करों गिरफ्तार कर उनके पास से 2.7 किलोग्राम अफीम बरामद की गयी। पुलिस ने 25 अक्टूबर को जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र में एक ब्राउन शुगर विक्रेता को 08 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। इस अवधि में कुल 11 आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें दो पंजाब राज्य के निवासी हैं।

हजारीबाग के एसपी ने कहा कि जिला पुलिस का नशा विरोधी अभियान बिना रुके जारी रहेगा। हमारा एकमात्र लक्ष्य जिले को नशामुक्त बनाना और तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करना है। जनता से अनुरोध है कि ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।