चंडीगढ़, 9 सितंबर । पंजाब के रूटों से होकर निकलने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों में अब सफर महंगा होगा। रविवार को पंजाब सरकार के बसों के किराये में बढ़ोतरी करने के बाद हरियाणा रोडवेज ने भी सोमवार से बस किराया बढ़ा दिया है। अब चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक के किराये में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ा हुआ किराया पंजाब रूटों पर ही लागू होगा।
जानकारी के अनुसार हरियाणा की सीमा बस के प्रवेश करते ही सामान्य 1.22 रुपये किलोमीटर के हिसाब से ही किराया देना होगा। हरियाणा रोडवेज की बसों में चार साल पहले किराये में बढ़ोतरी की गई थी। सामान्य बस में किराये 1.22 रुपये, सामान्य एचवीएसी बस में 1.46 पैसे और लग्जरी वोल्वो बस में 2.44 पैसे प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही न्यनूतम 5 व 10 रुपये तय किया गया है।
रविवार को पंजाब सरकार ने रोडवेज बसों के किराये में 23 पैसे लेकर 46 पैसे की बढ़ोतरी की है। पहले पंजाब रोडवेज बस का किराया 1.22 रुपये प्रति किलोमीटर था, जोकि अब बढक़र 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है। पंजाब रोडवेज का किराया बढऩे के बाद हरियाणा रोडवेज ने भी पंजाब रूट पर जाने वाली सभी बसों के किराये में बढ़ोतरी की है। बढ़े हुए किराये की सबसे ज्यादा मार चंडीगढ़ से दिल्ली रूट पर पड़ी है। पहले चंडीगढ़ से दिल्ली का किराया 305 रुपये था,जोकि अब बढक़र 315 रुपये हो गया है। इसके साथ ही पिपली से चंडीगढ़ का किराया 125 रुपये से बढक़र 135 रुपये और शाहाबाद से 100 से बढक़र 110 रुपये हो गया है।
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के मीडिया सचिव रणजीत करोड़ा ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसों का किराया अंतरराज्यीय रूटों पर संबंधित प्रदेशों द्वारा तय की गई किराया दरों के हिसाब से ही लिया जाता है। दिल्ली आईएसबीटी से सिंघूबार्डर तक किराया 20 रुपये है और चंडीगढ़ परिसीमन किराया 20 से 25 रुपये है। जबकि पंजाब में किराया निर्धारित दरों के हिसाब से ही लिया जाता है।