नयी दिल्ली, 7 अक्टूबर ।  इज़रायल ने शनिवार को हुए अपने नागरिकों पर फिलीस्तीन के हमास आतंकवादियों के हमले को ‘युद्ध अपराध’ करार दिया है और जवाब में ऑपरेशन “स्वोर्ड्स ऑफ आयरन” शुरू किया है।

इज़रायल के राजदूत नाओर गिलोन ने हमास आतंकवादियों के खिलाफ शुरू ऑपरेशन “स्वोर्ड्स ऑफ आयरन” पर यहां एक बयान जारी किया है।

गिलोन ने कहा, “इज़रायल वर्तमान में समन्वित, बड़े और बहु-आयामी फ़िलिस्तीनी आतंकवादी हमलों को विफल करने के लिए लड़ रहा है। दक्षिण और मध्य इज़रायल के शहरों और गांवों में अपने बिस्तरों में शांति से सो रहे हमारे नागरिकों पर हमास द्वारा आज सुबह किए गए ये हमले युद्ध अपराध हैं।”

उन्होंने कहा,“ पवित्र यहूदी अवकाश सिमचट तोराह के दौरान हमास ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाने और उनकी हत्या करने , सैकड़ों नागरिकों को घायल करने और हमारे शहरों पर 2000 से अधिक मिसाइलों और रॉकेटों से अंधाधुंध गोलीबारी करने की कायरतापूर्ण कार्रवाइयाँ की हैं।”

राजदूत ने कहा, “इज़रायल हमास आतंकवादियों के रॉकेट हमले और जमीनी घुसपैठ के इस संयुक्त हमले को विफल कर देगा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोई भी और सभी कार्रवाई करेगा।”

आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई पर भारत की जनता के समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गिलोन ने कहा,” हम भारत के लोगों के समर्थन की सराहना करते हैं क्योंकि हम आतंकवाद के सामने मजबूती से खड़े हैं।”