
लाहौर, 26 मई । हाफिज अब्दुल करीम को मरकजी जमीयत अहले हदीस पाकिस्तान का अमीर चुन लिया गया। हाफिज करीम के खिलाफ किसी उम्मीदवार ने चुनाव नहीं लड़ा। चुनाव बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल गफूर राशिद ने रविवार को उन्हें निर्विरोध अमीर निर्वाचित घोषित किया।
दुनिया न्यूज की खबर के अनुसार, चुनाव बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल गफूर राशिद ने कहा कि हाफिज अब्दुल करीम को मरकजी जमीयत अहले हदीस पाकिस्तान का निर्विरोध अमीर चुन लिया गया। जमीयत अहल-ए-हदीस पाकिस्तान के पूर्व प्रमुख सीनेटर प्रोफेसर साजिद मीर का लंबी बीमारी के बाद तीन मई को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
इस बीच, जमात-ए-इस्लामी पाकिस्तान के उप अमीर लियाकत बलूच ने सीनेटर हाफिज अब्दुल करीम को मरकजी जमीयत अहले हदीस का अध्यक्ष चुने जाने पर फोन पर बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि मरकजी जमीयत अहले हदीस पाकिस्तान एक धार्मिक संगठन और राजनीतिक दल है। मौलाना दाऊद गजनवी और मोहम्मद इब्राहिम मीर सियालकोटी ने इसकी स्थापना 1947 में की थी। एहसान इलाही जहीर ने 1986 में इसे राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित किया।
यह अहल-ए हदीस के अनुयायियों का समूह है। यह समूह हदीस के कथनों और कार्यों को महत्व देता है।