नई दिल्ली, 28 अप्रैल । भारतीय डाक ने ‘ज्ञान पोस्ट’ नामक नई पहल की शुरुआत की है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज इस सेवा से जुड़ी अधिसूचना जारी की। ‘ज्ञान पोस्ट’ का उद्देश्य सस्ती दरों पर किताबें और अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना है। यह विशेष रूप से दूरदराज और पिछड़े क्षेत्रों के छात्रों और शिक्षकों को लाभ पहुंचाएगी।

योजना की शुरुआत करते हुए आज संचार मंत्री सिंधिया ने कहा कि इससे सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक किताबें हर कोने में पहुंचाई जाएंगी। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शैक्षणिक संसाधन युवाओं तक पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण को आगे रखते हुए कहा कि हमारा पोस्ट ऑफिस इस लक्ष्य में योगदान देने के लिए सक्षम है।

इस संबंध में जारी अधिसूचना के डाकघर से जुड़े नियमों में संशोधन के तहत एक नई सेवा ‘ज्ञान पोस्ट’ शुरू की गई है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों के शैक्षणिक पाठ्यक्रमों, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक साहित्य तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों को विशेष नियमों के तहत सस्ती दरों पर भेजा जा सकेगा। ज्ञान पोस्ट के तहत भेजे जाने वाले पैकेट पर ‘ज्ञान पोस्ट’ अंकित होना अनिवार्य होगा और इसमें व्यावसायिक या नियमित प्रकाशन जैसे पत्रिका आदि सम्मिलित नहीं किए जा सकते।

ज्ञान पोस्ट के अंतर्गत बुकिंग की न्यूनतम वजन सीमा 300 ग्राम और अधिकतम 5 किलोग्राम तय की गई है। ये पैकेट ट्रैक होंगे। इन्हें जमीनी मार्ग से भेजा जाएगा और निरीक्षण के अधीन रहेंगे। शुल्क संरचना वजन के अनुसार तय की गई है, जैसे 300 ग्राम तक के लिए 20 रुपये और 4-5 किलोग्राम तक के लिए 100 रुपये होंगे।