
रांची, 28 मई । श्री गुरु सिंह सभा रांची की ओर से 30 मई को पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभागार में सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव का शहीदी गुरु पर्व मनाया जाएगा।
श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने बुधवार को बताया कि गुरु अर्जन देव का शहीदी गुरु पर्व 30 मई को गुरुनानक स्कूल परिसर सभागार में मनाया जाएगा। इस विशेष दीवान में लुधियाना के रागी भाई बलप्रीत सिंह और अमृतसर के प्रमुख प्रचारक ज्ञानी जगदेव सिंह शिरकत करेंगे। विशेष दीवान सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। गुरुद्वारा के हजूरी रागी भाई भरपूर सिंह और उनके साथी शबद कीर्तन कर दीवान की शुरुआत करेंगे। 2.30 बजे तक दीवान चलेगा और गुरु का अटूट लंगर भी बरताया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री गुरु सिंह सभा की मेंबरशिप शुरू हो चुकी है और 20 जून तक जारी रहेगी। सिख समाज के जिन लोगों ने अभी तक सदस्यता नहीं ली है जून से पहले ले सकते हैं। श्री गुरु सिंह सभा की आमसभा 17 अगस्त को होनी है। आमसभा में ही चुनाव पर चर्चा की जाएगी।