
जोधपुर, 19 अगस्त । रेप केस में सजा भुुुगत रहे आसाराम को गुजरात उच्च न्यायालय से एक बार फिर राहत मिली है। अदालत ने चौथी बार मेडिकल ग्राउंड पर तीन सितंबर तक अंतरिम जमानत दी है।
इससे पहले गुजरात उच्च न्यायालय ने उसे 21 अगस्त तक और राजस्थान उच्च न्यायालय ने 29 अगस्त तक की अंतरिम जमानत दी थी। राजस्थान उच्च न्यायालय के ही आदेश पर सोमवार को आसाराम की अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल जांच हुई थी। इस दौरान अस्पताल में करीब दो घंटे तक अव्यवस्थाएं होने पर वहां मरीजों व परिजनों ने हंगामा किया था।
आसाराम ने गुजरात उच्च न्यायालय से पूर्व में मिली अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने से पहले अर्जी दाखिल की थी। इस पर मंगलवार को सुनवाई हुई। इसमें आसाराम की ओर से अधिवक्ता ने आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट्स पेश की, जिनमें उसके स्वास्थ्य की स्थिति गंभीर बताई गई। इन्हीं के आधार पर गुजरात उच्च न्यायालय ने उसे राहत दे दी।