
एक ही रात में अहमदाबाद में 890 और सूरत में 134 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए
सूरत, 26 अप्रैल। गुजरात सरकार के निर्देश पर राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ महाअभियान शुरू किया गया। शुक्रवार-शनिवार रात राज्य में अब तक के सबसे बड़े अभियान की शुरुआत करते हुए अहमदाबाद में 890 और सूरत में 134 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है।
सूरत पुलिस आयुक्त कार्यालय में शनिवार को गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, रेंज आईजी, लॉ एंड ऑर्डर समेत आईबी किे उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस अभियान को तेज करने के साथ सख्त से सख्त कदम उठाने का निर्देश दिए। संघवी ने पुलिस अधिकारियों से बांग्लादेशी घुसपैठियों की सभी गतिविधियों के संबंध में सूक्ष्म जांच करने को कहा। संघवी ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को दो दिनों में अपने समीप के पुलिस थाने में सरेंडर करने की चेतावनी दी है। ऐसा नहीं करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा। संघवी ने अवैध घुसपैठियों को आश्रय देने वालों के विरुद्ध भी सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है।
दूसरी ओर अहमदाबाद पुलिस आयुक्त के कार्यालय में राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने पत्रकारों से अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए गए अभियान की जानकारी साझा करते हुए कहा कि एक ही रात में अहमदाबाद में 890 और सूरत में 134 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए हैं। फर्जी दस्तावेज बनाने वाले बंगाल के आपराधिक नेटवर्क के संबंध में अभी जांच जारी है। पकड़े गए बांग्लादेशियों की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें उनके मूल देश बांग्लादेश भेज दिया जाएगा।
डीजीपी ने इस अभियान को राज्य में अवैध घुसपैठियों और आपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। गुजरात पुलिस आगामी दिनों में इस अभियान को तेज बनाएगी। डीजीपी के अनुसार इन बांग्लादेशी घुसपैठियों में अधिकांश लोग बंगाल से फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर गुजरात समेत देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे हैं। इस संबंध में ज्वाइंट इन्ट्रोगेशन सेंटर में बारीकी से जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बांग्लादेशियों पर पूर्व में ड्रग्स, ह्युमन ट्रैफिकिंग समेत अन्य अपराधिक मामलों में संलिप्तता पाई गई है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए 2 बांग्लादेशी घुसपैठियों पर अल-कायदा के स्लिपर सेल के रूप में काम करने की आशंका को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।