महेश सेवा संस्थान में विज्ञान मेले का आयोजन

उदयपुर, 28 सितम्बर। उदयपुर के चित्रकूट नगर भुवाणा स्थित महेश पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान मेले का आयोजन हुआ। मेले में बच्चों द्वारा बनाए गए प्रादर्श देखकर अतिथि अभिभूत हो गए। अतिथियों ने कहा कि प्रायोगिक प्रादर्श न केवल विज्ञान के सिद्धांतों को गहराई से समझने में सहयोगी होते हैं, बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को भी निखारते हैं।

स्कूल प्रिंसिपल ज्योति माहेश्वरी ने बताया कि महेश सेवा संस्थान के अंतर्गत संचालित महेश पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी संपत लाल मंडोवरा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गोपाल काबरा एवं संस्थान अध्यक्ष राजेश राठी ने किया।

उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा यह पहला प्रयास है जिसमें छात्र-छात्राओं ने 19 विभिन्न विज्ञान प्रादर्श बनाकर प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम में संस्थान सचिव ललित माहेश्वरी, उपाध्यक्ष जितेंद्र ईनाणी, सह सचिव संजय मालीवाल, सहकोषाध्यक्ष भगवती धुप्पड़, सदस्य गोविंद लावटी, रामबाबू खटोड़, बृजमोहन सोनी, सुमित्रा लावटी, हेमलता माहेश्वरी, नीरा तापड़िया, पूनम भदादा, विभा सोनी सहित मारवाड़ी माहेश्वरी ग्रुप के सदस्य भी उपस्थित रहे।

वाइस प्रिंसिपल हंसा माहेश्वरी ने बताया कि विज्ञान मेले के साथ ही अभिभावक सम्मेलन भी रखा गया। इसमें 90 प्रतिशत अभिभावकों की उपस्थिति रही और कई अभिभावकों ने बेहतर सुझाव भी दिए। अभिभावकों ने विज्ञान मेले के आयोजन को भी सराहा। विज्ञान मेला अध्यापिका विनीता पंचोली एवं सोनाली शर्मा के निर्देशन में हुआ।