अमृतसर, 25 नवंबर। पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को मनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसलीपीसी) की ओर से सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था शनिवार को पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ।
जत्थे का नेतृत्व शिरोमणि कमेटी के वरिष्ठ सदस्य खुशविंदर सिंह भाटिया कर रहे हैं। एसजीपीसी के वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि हालांकि गुरु नानक देव जी की जयंती समारोह पूरी दुनिया में मनाया जाता है, लेकिन भक्तों के लिए गुरु साहिब के मंदिर में गुरुपर्व समारोह का हिस्सा बनना एक शुभ घड़ी है। उन्होंने कहा कि जगत गुरु गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर जत्थे का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है।
उन्होंने कहा कि हर सिख पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब के दर्शन करने की इच्छा रखता है और सरकार को तीर्थयात्रियों को यथासंभव सहायता प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन भक्तों को वीजा नहीं लगता उनके मन को ठेस पहुंचती है। श्री भाटिया ने कहा कि इस बार शिरोमणि कमेटी की ओर से भेजे गए 1684 तीर्थयात्रियों में से 788 तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान उच्चायोग ने वीजा नहीं दिया, जिससे तीर्थयात्रियों में नाराजगी देखी गयी है।
इस दौरान शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में प्रकाश गुरुपर्व मनाने गया समूह पाकिस्तान में अन्य ऐतिहासिक गुरु-स्थानों का भी दौरा करेगा। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को तीर्थयात्रियों का जुलूस गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से गुरुद्वारा श्री सच्चा सौदा, मंडी चूहड़काना (शेखूपुरा) में माथा टेकेगा। इसके बाद 27 नवंबर को यह जत्था गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में प्रकाश गुरुपर्व समारोह में भाग लेगा। इसी तरह 29 नवंबर को तीर्थयात्री गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब असन अब्दाल जाएंगे और 30 नवंबर को जत्था गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब लाहौर पहुंचेगा।
दो दिसंबर को संगत गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब लाहौर, गुरुद्वारा श्री रोरी साहिब अमानाबाद और गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करेगी और शाम को श्री डेहरा साहिब लाहौर लौट आएगी। तीन दिसंबर को जत्था लाहौर के गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब में रुकेगा, जहां से चार दिसंबर को जत्था भारत लौट आएगा।