
रांची, 1 सितंबर । झारखंड की राजधानी रांची के पुंदाग स्थित श्री राधा-कृष्ण प्रणामी मंदिर पुंदाग में प्रणामी ट्रस्ट की ओर से सोमवार को श्री राधा अष्टमी के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।सुबह से ही मंदिर में भक्तों एवं श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
श्री राधा अष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों, रंग-बिरंगी रोशनी और पारंपरिक सजावट से सजाया गया था। श्री राधा-कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार और झूलन भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण रहा। कार्यक्रम में 225वां अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन किया गया। 151 किलो दूध से बनी केसरिया खीर सहित चूरमा, मालपुआ, रबड़ी व अन्य व्यंजन प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किए गए।
दुर्गा जागरण मंडली और ट्रस्ट के भजन गायकों ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर भक्त झूम उठे। भजन कार्यक्रम के बाद भव्य महाआरती हुई, जिसमें सैकड़ों दीपों से भगवान को आरती अर्पित की गई। इस पावन अवसर पर पूरा वातावरण “जय श्री राधे-राधे और जय श्री कृष्ण” के जयकारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के सह संरक्षक विजय कुमार अग्रवाल, निर्मल छावनिका, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, कोषाध्यक्ष सज्जन पाड़िया सहित बड़ी संख्या में सदस्य एवं श्रद्धालु मौजूद थे।