शिमला, 23 फरवरी। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि आपात स्थिति में इंदौरा से पठानकोट के लिए एंबुलेंस सेवा भेजने पर सरकार विचार करेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक नियमों में इसका प्रावधान नहीं है और सरकार इस मामले में केंद्र से भी परामर्श लेगी।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने मलेंद्र राजन की गैर मौजूदगी में कहा कि इंदौरा से पठानकोट की दूरी 8 से 10 किमी है और वहां के लिए एंबुलेंस सेवा नहीं दी जाती, लेकिन चंडीगढ़, जो वहां से काफी दूर है, वहां के लिए एंबुलेंस भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में प्राथमिकता नजदीक के अस्पताल पहुंचाने की होती है। उन्होंने कहा कि इन नियमों से लोग परेशान होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर विचार करे और जो जरूरी संशोधन है, वह करे।

डीसी और परियोजना निदेशक एक सप्ताह में मौके पर जाकर निपटाएंगे समस्या: नेगी

राजस्व मंत्री जगत सिंह ने कहा कि कांगड़ा जिले में शाहपुर विधानसभा हलके से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग में लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उपायुक्त कांगड़ा और परियोजना निदेशक को निर्देश जारी करेगी कि वह एक सप्ताह के भीतर मौके पर जाकर प्रभावितों की समस्याओं को सुने और उनका निपटारा करे।

विधायक केवल सिंह पठानिया और पवन काजल के सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्गों और हवाई अड्डों के विस्तारीकरण में मुआवजे की अदायगी के लिए सर्कल रेट निर्धारित नहीं किए जाते, बल्कि सर्कल रेट तय करने की एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग के साथ लगती जमीन का सर्कल रेट अलग होगा और ग्रामीण सड़कों का और होगा। उन्होंने कहा कि विधायक ने जो सवाल उठाए हैं कि फोरलेन में भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा अलग-अलग रेट पर दिया गया है, ऐसा हो सकता है, क्योंकि सर्कल रेट अलग-अलग होने के कारण ऐसा संभव है।