एयर फोर्स वन/टोक्यो, 27 अक्टूबर । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को खुलासा किया कि उन्होंने एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) जांच कराई है, और वह मानसिक एवं शारीरिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ हैं।

मीडिया खबराें के मुताबिक एशियाई देशाें की यात्रा के तहत जापान पहुंचने से पहले उन्हाेंने एअर फाेर्स वन पर संवाददाताओं से बातचीत में यह खुलासा किया। उन्हाेंने कहा “यह रिपोर्ट परफेक्ट थी।”

जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले 79 वर्षीय ट्रंप, राेनाल्ड रीगन के बाद अमेरिका के दूसरे सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं। उनकी उम्र और स्वास्थ्य को लेकर राजनीतिक बहसें हमेशा से चली आ रही हैं।

इस महीने की शुरुआत में ही ट्रंप के निजी चिकित्सक ने उनकी चिकित्सा मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें ट्रंप को “असाधारण रूप से स्वस्थ” घोषित किया गया था। रिपोर्ट में उनकी शारीरिक फिटनेस, वजन और अन्य स्वास्थ्य संबधी मानदंडाें काे सामान्य पाया गया। हालांकि, एमआरआई का जिक्र उस रिपोर्ट में नहीं था।

गाैरतलब है कि स्वास्थ्य संबंधी उनका यह अपडेट उनके समर्थकों के लिए बड़ी राहत के ताैर पर आया है।

इस बीच व्हाइट हाउस ने एमआरआई के ‘निष्कर्षाें’ पर अलग से कोई टिप्पणी नहीं की है।