
रांची, 7 अगस्त । पाकुड़ जिले को छोड़कर झारखंड के शेष 23 जिलों में इस वर्ष अच्छी बारिश दर्ज की गई है। इस वर्ष झारखंड में सामान्य से 43 प्रतिशत अधिक बारिश रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक जून से छह अगस्त तक 571.1 मिलीमीटर के मुकाबले 817.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई ।
सबसे अधिक बारिश राज्य के पूर्वी सिंहभूम में 615.8 मिलीमीटर के मुकाबले 1225.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा सरायकेला खरसावां में 569.7 मिलीमीटर के मुकाबले 275.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। रांची जिले में 591 मिलीमीटर के मुकाबले 1015.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इसके अलावा सिमडेगा में 713.6 मिलीमीटर के मुकाबले 913 मिलीमीटर, लातेहार में 579.4 के मुकाबले 1005.5 मिमी, धनबाद में 592.5 मिलीमीटर के मुकाबले 983.7 मिलीमीटर, बोकारो में 506.1 मिलीमीटर की तुलना में 751.1 मिमी, पश्चिमी सिंहभूम में 564.9 मिलीमीटर की तुलना में 878.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।
वहीं सबसे कम बारिश वाले जिले पाकुड़ में इस वर्ष 646 मिलीमीटर की तुलना में 564.7 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई जो सामान्य से 16 प्रतिशत कम है।
मौसम विभाग ने आठ अगस्त से 12 अगस्त तक राज्य के विभिन्न इलाकों में कहीं – कहीं भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। इन जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने के अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी आशंका है। इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
गुरुवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से मौसम साफ रहा। हालांकि बाद में आसमान में आंशिक बादल छाए रहे इससे हल्की गर्मी और उमस का एहसास हुआ।
गुरुवार को रांची में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री, जमशेदपुर में 35.2, डालटेनगंज में 32.8, बोकारो में 32.1 डिग्री और चाईबासा में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।