मुंबई, 02 फरवरी (हि.स.)। सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने पिछले पांच दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर 50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा, सोना और हीरे जब्त करके आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को मीडिया को बताया कि उनकी टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच एक विशेष अभियान चलाया था। इस दौरान कस्टम टीम ने 50.116 करोड़ रुपये मूल्य का 50.11 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा, 93.8 लाख रुपये मूल्य के हीरे और 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का 2.073 किलोग्राम सोना जब्त किया है। अभियान के दौरान सीमा शुल्क अधिनियम के तहत छह मामले दर्ज करके आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इसी तरह कस्टम टीम ने 24-25 जनवरी को ड्रग्स, सोने की धूल और विदेशी मुद्रा जब्त की थी। ऑपरेशन के दौरान 7.51 करोड़ रुपये कीमत की 751 ग्राम संदिग्ध कोकीन पकड़ी, जिसे एक यात्री ने छिपाकर खाया था। मुंबई सीमा शुल्क टीम ने यात्री के बैग में छिपाकर रखे गए 1,010 ग्राम सोने की धूल भी जब्त की थी, जिसकी अनुमानित कीमत 75.47 लाख रुपये है। कस्टम टीम ने एक छिपे हुए डिब्बे में 22.40 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की। इसी तरह 1 फरवरी को कस्टम टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर 1.649 किलोग्राम कोकीन बरामद की, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य करीब 16.49 करोड़ रुपये है।