gm

खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 14 नवंबर । दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को जलेश्वर स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रहे विभिन्न महत्त्वपूर्ण कार्यों का जायजा लिया।

महाप्रबंधक ने विशेष रूप से थर्ड लाइन वर्क, अमृत स्टेशन विकास परियोजना, नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) भवन तथा यात्री सुविधाओं के विकास से संबंधित कार्यों की गति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान मिश्रा ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं, सुझावों और अपेक्षाओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि यात्रियों की सुविधा और स्टेशन के समग्र विकास के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे निरंतर प्रयासरत है।

इस मौके पर उनके साथ डीआरएम खड़गपुर ललित मोहन पांडे सहित मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।