कोलकाता, 03 दिसंबर। हृदय रोग विशेषज्ञों का वैश्विक शिखर सम्मेलन कोलकाता में सात से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में 10 देशों के सर्वश्रेष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह सम्मेलन कार्डियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया की पहल पर आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश के अलावा कई देशों के लोग हिस्सा लेंगे। चर्चा का मुख्य विषय होगा वायु प्रदूषण से खुद को कैसे बचाएं ?
इसके अलावा चिकित्सा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग पर भी चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में डॉ. मृणाल कांति दास, डा. डी. पी. सिन्हा, डा. पार्थ सारथी बनर्जी, डॉ. देबब्रत रॉय, डॉ. काजल गांगुली, डॉ. धिमान काहिली जैसे हृदय रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।