सिलीगुड़ी, 15 दिसंबर । शहर के कावाखाली मैदान में रविवार को लाखों कंठो में गीता पाठ का आयोजन किया गया। जहां पूरे भारत से करीब 1100 संत पहुंचे। गीता पाठ में भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, सांसद राजू बिष्ट, दिलीप घोष, अर्जुन सिंह सहित उत्तर बंगाल के अन्य विधायक मौजूद रहे। जबकि लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कावाखाली मैदान में लाखों स्वरों में गीता का पाठ का प्रारंभ हुआ।
इस दिन सुकांत मजूमदार ने कहा, पश्चिम बंगाल को बचाने के लिए हिंदुओं को सजग होना होगा। वहीं, उन्होंने गीता पाठ कार्यक्रम के जरिए बांग्लादेश में पीड़ित हिंदुओं के साथ खड़े होने का सभी से अनुरोध किया।