खूंटी 25 अक्टूबर । मुरहू प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित तालाब में शनिवार को डूबने से नौ वर्षीय बच्ची आरोसी होरो की मौत हो गई। आरोसी तोरपा प्रखंड के कमड़ा गांव निवासी प्रकाश होरो की बेटी थी। वह अपनी मां के साथ डुडरी निवासी मौसा अमित मिंज के घर मेहमान आई थी। जानकारी के अनुसार, आरोसी सुबह कुछ अन्य बच्चियों के साथ ट्यूब लेकर तालाब में नहाने गई थी। उसी दौरान वह तालाब के गहरे हिस्से में चली गई और डूब गई। साथ में मौजूद बच्चियों ने शोर मचाकर लोगों को घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंचे मौसा अमित मिंज ने किसी तरह बच्ची को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मुरहू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, खूंटी भेज दिया।
