हाथी

ग्रामीणों ने मुख्य सड़क जाम कर जताया रोष

गिरिडीह, 22 नवंबर ।  नवडीहा ओपी अंतर्गत वन बीशनपुरा गांव में शनिवार को जंगली हाथियों के हमले में एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय जागो महतो के रूप में की गई है। घटना से पूरे इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया है। 
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, जागो महतो अपने खेत में धान की कटाई कर रहे थे, तभी दो जंगली हाथी अचानक वहां पहुंच गए। हाथियों ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और पांव से कुचलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया। लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन से चार दिनों से हाथियों का झुंड गांव के आसपास घूम रहा था, लेकिन विभाग ने उन्हें सुरक्षित इलाके में खदेड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने बेंगाबाद–चतरो मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।

जमुआ वन प्रक्षेत्र के अधिकारी संजय कुमार संत ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इलाके में मौजूद हाथियों को अन्य सुरक्षित क्षेत्र में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ग्रामीणों ने जल्द से जल्द प्रभावी उपाय की मांग करते हुए कहा कि यदि हाथियों का आतंक नहीं रुका तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।