
गिरिडीह, 30 दिसंबर। जिले के साइबर पुलिस ने गाण्डेय थाना क्षेत्र के कछेल गांव के तेलखारी जंगल में साइबर ठगी करते तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को साइबर क्राइम डीएसपी आबिद खान ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के जरीये प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुर्शीद अंसारी ,आलमगीर आलम और सरफराज अंसारी को गिरफ्तार किया। इनके पास से आठ मोबाइल, दस सिम कार्ड , दो बाइक, दो एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुए है।
बताया गया कि तीनो की अपराध शैली भी अन्य साइबर ठगों जैसी रही है। तीनो साइबर अपराध से वर्षो से जुड़े रहे है। मों सरफराज के खिलाफ छतीसगढ और उतराखंड के थानों में साइबर कांड दर्ज है। साइबर ठगी से सरफराज ने करीब 60 लाख और आलमगीर आलम ने करीब 25 लाख की अर्जित संपति सामने आयी है।







