गाजियाबाद, 6 अक्टूबर। थाना विजयनगर पुलिस लाइन सिद्धार्थ विहार में मुठभेड़ के दौरान दो गाैकशों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में पहले पुलिस पर गोली चलाई उसके बाद जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें दोनों गोकश घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कब्जे से गौकशी करने का सामान, रस्से, दो तमंचा, दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
एसीपी रितेश त्रिपाठी(कोतवाली) ने बताया कि थाना विजयनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की कार में गौकश सवार है और वह क्षेत्र में गौकशी करने निकला है। थाना विजयनगर पुलिस ने सिद्धार्थ नगर टीएनटी चौराहे के पास यह गाड़ी देखी। पुलिस ने उसे तत्काल रुकने के लिए का इशारा किया। कार में सवार युवकों ने रुकने के बजाय गाड़ी को हाईवे की तरफ भगा दिया। पुलिस टीम के पीछा करने पर हड़बड़ाहट में आराेपिताें की गाड़ी एक खम्भे से टकरा गई एवं गाड़ी में सवार व्यक्ति भागने लगे। पुलिस ने फिर रुकने के लिए कहा तो उन सब ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। जवाबी फायरिंग में दोनों व्यक्तियों के पैर में गोली लगी है। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आराेपिताें ने अपना नाम इनाम और वासिफ बताया। पूछताछ करने पर इनके द्वारा 17 सितंबर को सिद्धार्थ विहार में गौकशी की घटना को स्वीकार किया गया है। प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है।