
नई दिल्ली, 3 सितंबर । भारत के दौरे पर आए जर्मन विदेश मंत्री जोहान डेविड वेडफुल बुधवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करेंगे। इससे पहले मंगलवार को भारत दौरे पर आए वेडफुल बेंगलुरू पहुंचे और उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का दौरा किया।
इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने एक्स पोस्ट में कहा कि जर्मन विदेश मंत्री राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे। उनका केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मिलने का कार्यक्रम है। इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक होगी। इसके बाद वे जर्मनी रवाना हो जाएंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनकी भागीदारी भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में मदद करेगी, जो अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर रही है।