बोकारो, 11 सितंबर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के बोकारो स्टील प्लांट में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। करीब 11:30 बजे सीआरएम-3 (कोल्ड रोलिंग मिल) में अचानक गैस रिसाव शुरू हो गया। गैस की तेज गंध पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी और मजदूर जान बचाने के लिए तुरंत बाहर निकल आए। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए और कोई जनहानि नहीं हुई।
सूत्रों के मुताबिक, सीआरएम-3 के एआरपी-3 यूनिट में ड्रेन पोर्ट की पाइपलाइन में अचानक होल हो गया। इसके चलते गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया। इस दौरान पाइपलाइन के पास काम कर रहे ठेका मजदूर इसकी चपेट में आ सकते थे, लेकिन गंध महसूस होते ही सभी तुरंत वहां से हट गए।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और ईएमडी की टीम मौके पर पहुंच गई। पूरे सीआरएम-3 क्षेत्र को सील कर दिया गया। गैस के दबाव को नियंत्रित करने के लिए वाल्व तुरंत बंद कर दिए गए। साथ ही, आसपास पानी का छिड़काव किया गया, ताकि गैस का असर कम किया जा सके।
प्लांट प्रबंधन और उच्चाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सुरक्षा कारणों से प्रभावित क्षेत्र को फिलहाल बंद रखा गया है। रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है। विशेषज्ञों की टीम पाइपलाइन और जॉइंट्स की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रिसाव तकनीकी खामी, पुरानी पाइपलाइन या मेंटेनेंस की कमी की वजह से हुआ।
बोकारो स्टील प्लांट में रोजाना हजारों मजदूर और कर्मचारी काम करते हैं। सीआरएम-3 का यह यूनिट उत्पादन का अहम हिस्सा है। ऐसे में अचानक हुए गैस रिसाव ने सभी को दहला दिया। हालांकि सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से स्थिति काबू में आ गई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
