दक्षिण दिनाजपुर, 18 जुलाई । गंगारामपुर नगर पालिका ने फुटपाथ से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए गुरुवार को अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से बनी कई दुकानों को भी बुलडोजर से तोड़ दिया गया। नगर पालिका के इस अभियान से गंगारामपुर इलाके में तनाव का माहौल बन गया। गुरुवार को मेयर प्रशांत मित्रा के नेतृत्व में फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान शुरू हुआ। दुकान को फुटपाथ से हटाने के साथ ही अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य भर में फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। उस आदेश के मुताबिक विभिन्न शहरों में फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद गंगारामपुर नगर पालिका ने भी 15 जुलाई तक व्यवसायियों को फुटपाथ को कब्जा मुक्त करने का निर्देश दिया। जिसके बाद कई व्यवसायियों ने अपनी दुकानें राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे से हटा ली थी, लेकिन कई व्यवसायी अवैध कब्जा बरकरार रखा था। गंगारामपुर नगर पालिका ने पहले शहर में बिजली काट दी। आज अभियान चलाकर अवैध कब्जे को बुलडोजर से तोड़ दिया। अभियान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गंगारामपुर थाने के आईसी शांतनु मित्र समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।