250 ने कराया उपचार, 100 को मिलेंगे चश्‍मे 20  के होंगे निशुल्‍क ऑपरेशन

ओंकार समाचार

कोलकाता, 10 जुलाई। कोलकाता के नर्केलडांगा पुलिस स्टेशन में गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्‍य में गुरूवार को नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 250 मरीजों की जांच की गई। नेत्र जांच के दौरान 100 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई जिन्‍हें निःशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे।

शिविर में मधुमेह और रक्तचाप की निःशुल्क जांच की गई, साथ ही दवाइयां एवं नेत्र संबंधी ड्रॉप्स नि:शुल्क वितरित की गईं।

शिविर में 20 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्‍य पाए गए। इनके ऑपरेशन आगामी 28 जुलाई को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्‍पताल में निशुल्‍क किए जाएंगे।

गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योति सिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्‍ट्रीय  महासचिव प्रह्लादरॉय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. सौरव सिंह, डॉ. सी. एल. गुप्ता, श्रीमती जयंती यादव और समन आलम की सेवाएं सराहनीय रही।

शिविर में मौजूद नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन के प्रभारी संजय मिश्रा एवं अतिरिक्त ओसी डी. एस. पॉल ने शिविर के आयोजन के लिए  गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव, एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के मानद महासचिव प्रह्लाद राय गोयनका का आभार जताया एवं उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।