
35 के होंगे निशुल्क ऑपरेशन
ओंकार समाचार
कोलकाता, 11 मई। गंगा मिशन की ओर से रविवार को दो स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया।
एक शिविर बारासात के निवेदिता पल्ली में और दूसरा शिविर हुगली के चिंशुरा आरोग्य में आयोजित किया गया। इन दोनों शिविरों में लगभग 350 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
सभी मरीजों की ब्लडप्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी आदि जांचें निशुल्क की गई। मरीजों को उनकी जरूरत के मुताबिक दवाएं निशुल्क वितरित की गई। नेत्र परीक्षण के दौरान 70 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई। इन मरीजों को चश्मे निशुल्क वितरित किए जाएंगे। देनों शिविरों में कुल 35 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाए गए। इनके ऑपरेशन आगामी 31 मई को कोलकाता के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में निशुल्क किए जाएंगे।
गंगामिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योतिसिंह ने बताया कि गंगामिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लादरॉय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डा. सौरव सिंह, डा. गौतम पॉल, डा. एमके रॉय, डा. कबीर अहमद, समन आलम, स्नेहा प्रसाद एवं सोमा दास की सेवाएं सराहनीय रही।