2500 से अधिक मरीजों की जांच,  पेयजल व दवाओं का निशुल्‍क वितरण

ओंकार समाचार

कोलकाता, 21 अप्रेल । हुगली जिले के तिन्‍ना पांडुआ में हर्षित गोसांई के आश्रम में आयोजित मतुआ समुदाय के वार्षिक उत्‍सव में गंगामिशन और मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की ओर से लगाए गए दो दिवसीय स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर के दूसरे दिन 1500 से अधिक मरीजों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की गई।

गंगा मिशन की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय शिविर में कुल 2500 से अधिक मरीजों की ब्‍लड शुगर और ब्‍लड प्रेशर की जांच की गई।

उत्‍सव में भाग लेने आए  श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्‍यवस्‍था भी शिविर में की गई थी। ।

गंगा मिशन के प्रतिनिधि ज्‍योतिसिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्‍ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर को सफल बनाने में डा एम के राय, डा सी एल त्रिपाठी और सोमा बसाक की सेवाएं सराहनीय रही।