ओंकार समाचार

कोलकाता, 16 जनवरी। गंगा, यमुना और सरस्‍वती के महासंगम प्रयागराज में आयोजित महाकुम्‍भ मेले में गंगा मिशन की ओर से तीर्थ यात्रियों को भोजन और चिकित्‍सा सेवा उपलब्‍ध करवाई जा रही है। गंगामिशन ये सेवाएं रामानंद मार्ग डी ब्‍लॉक में लगाए गए भारत सेवाश्रम संघ के शिविर में उपलब्‍ध करवा रहा है।

शिविर में गंगा मिशन की ओर से शिविर में एम्‍बूलेंस,, व्‍हील चेयर, स्‍ट्रेचर की व्‍यवस्‍था की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी विभिन्‍न जांचों के लिए पैथोलॉजी लैब स्‍थापित किया गया है। ईसीजी, ब्‍लड शुगर,ब्‍लड प्रेशर जांच की सुविधा भी शिविर में उपलब्‍ध है। शिविर में मरीजों की फिजियो थैरेपी भी दी जा रही है। शिविर में आने वाले मरीजों को दवाएं निशुल्‍क प्रदान की जा रही है।

श्रद्धालुओं को चौबीसो घंटे स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदान करने के लिए मिशन की ओर से शिविर में दो डाक्‍टर और नर्स की व्‍यवस्‍था की गई है।

गत 12 जनवरी से आरम्‍भ हुए इसस शिविर में सुबह से लेकर रात तक चार समय के आहार की व्‍यवस्‍था की गई है। सुबह के समय श्रद्धालुओं को चाय और नाश्‍ता परोसा जाता है, दोपहर में भोजन की व्‍यवस्‍था की गई, शाम के समय चाय के साथ नाश्‍ता परोसा जाता है और फिर रात्रि भोजन की व्‍यवस्‍था है।

गंगा मिशन के शिविर प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मिशन की ओर से उपलब्‍ध कराई जा रही सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। शिविर में अबतक 5000 से अधिक लोगों को भोजन कराया गया है। लगभग 1500 लोगों को चिकित्‍सा सेवा उपलब्‍ध करवाई गई है।  बुधवार को शिविर में लगभग 1500 श्रदधालुओं को भोजन करया गया। लगभग 500 श्रद्धालुओं ने स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का लाभ उठाया।