
ओंकार समाचार
कोलकाता, 31 अगस्त। गंगा मिशन की ओर से रविवार को हुगली जिले के अरामबाग अनुमंडल के जयरामबाटी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 700 से अधिक मरीजों की जांच की गई।
शिविर में नेत्र रोग, स्त्री रोग और सामान्य रोगों से संबंधित जांचें की गई व परामर्श दिया गया। करीब 400 मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र संबंधी जांच हुई। लगभग 300 महिलाओं ने स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सकों से परामर्श लिया। इस दौरान मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य जांचें निःशुल्क की गईं। दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गईं।
नेत्र जांच के दौरान 120 मरीजों की नजर कमजोर पाई गई, इन्हें निशुल्क चश्मे प्रदान किए जाएंगे। 35 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए। इनके ऑपरेशन नेत्र ऑपरेशन आगामी 6 सितंबर को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में किए जाएंगे।
गंगा मिशन के प्रतिनिधि ज्योति सिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रह्लाद रॉय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में डॉक्टर सौरव सिंह, डॉ. अनुराग त्रिपाठी, डॉ. नंदन त्रिपाठी, निलेश सिंह, अंजलि यादव और सहायक संजय राय की टीम ने सेवाएं दीं।