350 छात्राओं के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच

कोलकाता, 9 सितम्‍बर। गंगा मिशन की ओर से सोमवार को कोलकाता में बांसतल्‍ला स्थित मारवाड़ी बालिका विद्यालय में स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान छात्राओं को दांतों और आंखों की देखभाल के बारे में बताया गया।

इस शिविर में 350 छात्राओं के दांतों और आंखों की जांच की गई। इनमें से 60 छात्राओं की नजर कमजोर पाई गई, जिन्‍हें निशुल्‍क चश्‍मे प्रदान किए गए। गंगा मिशन की ओर से सभी छात्राओं को टूथपेस्‍ट और टूथब्रश निशुल्‍क प्रदान किए गए।

गंगा मिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्‍योतिसिंह ने बताया कि गंगा मिशन के राष्‍ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में डा.राजीव सिंह,डा अक्षय और स्नेहा प्रसाद की सेवाएं सराहनीय रही। इस अवसर पर स्‍कूल की प्राचार्य विभा कुमारी सिंह कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन से छात्राओं में स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरुकता आती है, उन्‍होंने शिविर के आयोजन के लिए गंगा मिशन और प्रह्लादराय गोयनका का आभार जताया।