ओंकार समाचार
कोलकाता, 16 जून। गंगामिशन की ओर से रविवार को बारासात स्थित वृद्ध माताओं के आवास देव आवास में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 170 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सभी मरीजों की ब्लडशुगर, ब्लडप्रेशर, ईसीजी आदि जांचों के साथ ही आंखों की भी जांच की गई। जांच में 70 मरीजों की नजर कमजोर पाई, इन्हें चश्मे निशुल्क प्रदान किए गए। 5 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के योज्ञ पाए गए, इनके ऑपरेशन 5 जुलाई को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में 5 जुलाई को निशुल्क किए जाएंगे।
सभी मरीजों को उनकी जरूरत मुताबिक दवाएं निशुल्क प्रदान की गई।
गंगामिशन के प्रतिनिधि सरदार ज्योति सिंह ने बताया कि गंगामिशन के रारूट्रीय महा सचिव प्रह्लाद राय गोयनका की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में डॉ सौरव सिंह, डा़ कबीर अहमद और पपीया दास ने सराहनीय सेवाएं दी।